रियलिटी शो में श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि, देखकर जाह्नवी को आया पैनिक अटैक, निकले आंसू

23 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के बेहद करीब थीं. मां की अचानक हुई मौत के बाद जाह्नवी और उनकी बहन खुशी कपूर की जिंदगी में काफी मुश्किलें आई थीं.

जाह्नवी ने सुनाया किस्सा

इसे लेकर अब जाह्नवी कपूर ने बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक रियलिटी शो में वो गई थीं और वहां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दिए जाने पर वो फूट-फूटकर रोने लगी थीं.

मैशेबल इंडिया से बातचीत में जाह्नवी ने कहा, 'मैं एक डांस शो में गई थी और ये मेरी मां के गुजरने के ठीक बाद था. मैं धड़क को प्रमोट कर रही थी और सबकुछ फ्रेश था.'

'मेरी टीम इस बात का ध्यान रख रही थी कि मुझे मेरी मां की याद न दिलाई जाए. लेकिन इस शो ने हमें नहीं बताया था कि वो मेरी मां को श्रद्धांजलि देने वाले हैं.'

'तो उन लोगों ने इमोशनल वॉइस ओवर के साथ मेरी मां के सारे गानों का ऑडियो-विजुअल चलाया. और शो के बच्चे उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए नाचने लगे.'

जाह्नवी ने आगे कहा, 'वो खूबसूरत था लेकिन मैं उसके लिए तैयार नहीं थी. मैं सांस नहीं ले पा रही थी. मैं फूट-फूटकर रोने लगी. मैं स्टेज से भागकर अपनी वैन में गई थी.'

'मुझे प्रॉपर पैनिक अटैक आया था. उन्होंने जाहिर तौर पर शो से उस सीन को हटा दिया था. उसके बदले उन्होंने मेरी हंसते और ताली बजाते हुए क्लिप लगाई थी.'

'और लोगों ने कहा था- क्या इसको जरा भी फर्क नहीं पड़ता? लेकिन वहां जो भी हुआ वो एकदम अलग था.' जाह्नवी ने मां के मरने के बाद जजमेंट भी फेस की थी.

उन्होंने इसे लेकर कहा, 'दूसरों की जजमेंट अजीब थी. जब मैं उनके बारे में इंटरव्यू में बात नहीं करती थी तो लोगों को लगता था मैं घमंडी हूं.'

'जब मैं खुश रहने की कोशिश कर रही थी तब बोला क्या कि मुझे उनके जाने से फर्क नहीं पड़ता. ये बहुत कन्फ्यूज करने वाला था.'

जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं. श्रीदेवी का निधन फरवरी 2019 में दुबई में हुआ था. इसी साल जुलाई में जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई थी.