कपूर खानदान की बेटियों ने बॉयफ्रेंड संग की पार्टी, ननद ईशा अंबानी संग दिखीं राधिका, Photos

23 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड में दिवाली पार्टियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने स्टार स्टडेड दिवाली बैश का आयोजन किया.

मनीष की दिवाली पार्टी

यहां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के अलावा अंबानी बहू राधिका मर्चेंट और स्टार वाइव्स का जलवा रहा. एवरग्रीन ब्यूटी रेखा भी पार्टी की शान बनीं.

जाह्नवी कपूर आजकल हर इवेंट में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग ही दिखती हैं. दिवाली बैश में भी शिखर संग चिल करती नजर आईं.

पर्पल साड़ी में जाह्नवी गॉर्जियस लगीं. शिखर ने फ्लोरल प्रिंटेड कु्र्ता पहना. एक्ट्रेस शिखर का हाथ थामे नजर आईं.

अनन्या पांडे, सुहाना खान, गौरी खान, ओरी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, रितेश देशमुख, जेनेलिया, करण जौहर, वरुण धवन, नताशा दलाल भी पार्टी में दिखे.

लवबर्ड्स खुशी कपूर और वेदांग रैना को यहां भी स्पॉट किया गया. दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे.

आलिया भट्ट को बहन शाहीन संग देखा गया. दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी का पिंक लहंगा रिपीट कर सभी को सरप्राइज किया.

मनीष मल्होत्रा ने शानदार मेहमाननवाजी तो की ही, सभी गेस्ट्स संग उन्होंने सेल्फी भी क्लिक कराईं. ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं.

दिवाली पार्टी में बॉलीवुड हसीनाओं के बीच ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट का गार्जियस लुक देखने को मिला.

न्यूलीमैरिड राधिका पेस्टल ब्लू टोन्ड साड़ी में नजर आईं. गले में उन्होंने मंगलसूत्र पहना हुआ है. उनकी ननद ईशा रेड ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखीं.