होटल से तकिए चुराती हैं जाह्नवी कपूर, पेरेंट्स बुलाते थे 'चोर', बोलीं- बचपन की आदत...

6 June 2024

Credit: Janhvi Kapoor

बोनी कपूर की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर को एक खराब आदत है. वो ये कि जिस भी होटल में जाह्नवी जाती हैं, वहां से तकिए लेकर आती हैं. 

जाह्नवी ने सुनाया किस्सा

हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने इस बारे में बताया. जाह्नवी ने कहा- जब मैं ट्रैवल कर रही होती हूं तो मैं अक्सर अपना तकिया कैरी करती हूं.

"वो इसलिए, जिससे मैं फ्लाइट में आराम से सो सकूं. कई बार मैं लेकर जाना भूल जाती हूं तो मैं होटल से ले लेती हूं. बहुत कम ऐसा होता है कि मैं उनसे परमीशन लेती हूं."

"वरना बस उठाकर ले आती हूं. बचपन में मुझे याद है कि मैं एक दुकान से सामान ले आई थी और मैंने मम्मी पापा को नहीं बताया था."

"बिना पैसा दिए मैं सामान ले आई थी. बाद में जब पेरेंट्स को पता चला तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम ऐसे किसी भी दुकान से कैसे कोई सामान ला सकती हो, वो भी बिना पैसे दिए. उन्होंने मुझे 'चोर' कहा था."

बता दें कि जाह्नवी हाल ही में राजकुमार राव संग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' में नजर आईं. 5 दिनों में फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

इसी के साथ जाह्नवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं. शिखर पहाड़िया संग जाह्नवी रिलेशनशिप में हैं.