7 FEB 2024
Credit: Instagram
जबसे नितेश तिवारी ने रामायण बनाने का ऐलान किया है, तबसे इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बज बना हुआ है.
सुनने में आया था कि रणबीर कपूर राम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता का रोल प्ले करेंगी. लेकिन अब कास्टिंग में बदलाव की खबरें हैं.
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साई पल्लवी अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें जाह्नवी कपूर से रिप्लेस कर दिया गया है.
नितेश ने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म बवाल में काम किया था. डायरेक्टर को लगता है सीता के रोल में जाह्नवी फिट बैठेंगी.
हालांकि अभी जाह्नवी कपूर की कास्टिंग को लेकर कंफर्मेशन या ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
जाह्नवी के फैंस ये न्यूज सुनने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. एक्ट्रेस को माता सीता के रोल में देखना ट्रीट होगी.
जाह्नवी कपूर यंग जनरेशन की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं. वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन ड्रीम सक्सेस उन्हें नहीं मिली है.
बात करें फिल्म रामायण की तो, जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज हो सकती है.
रावण के रोल में यश और हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी देओल को अप्रोच किए जाने की खबरें हैं.