पीरियड के दर्द से चिढ़कर ब्रेकअप करती थीं जाह्नवी, बॉयफ्रेंड शॉक्ड, बोलीं- मैं रोते हुए...

26 July 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर अपनी सोच को लेकर वोकल हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पीरियड्स पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कैसे वो इस दर्द से गुजरा करती हैं.

पीरियड्स पर बोलीं जाह्नवी

वो कहती हैं- पीरियड्स का पेन अजीब था. जब मेरा बिजी शेड्यूल होता है. तब दर्द ज्यादा महसूस नहीं होता, शूटिंग के बीच दर्द पता नहीं चलता.

लेकिन जब मैं घर पर फ्री होती हूं या एक इवेंट या रैंडम शूट होता है. तो ऐसा भयंकर दर्द होता है जैसे पैरालाइज होना.

जाह्नवी ने बताया पिछली बार उन्हें हिप पेन था. अचानक उन्हें मांसपेशियों में दर्द हुआ. इससे पहले उनकी पीठ में दर्द होता था.

उन्हें लगता था जैसे उन्होंने अपनी मांसपेशियों को खींच लिया है. एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी नाक से खून निकलता था.

पीरियड्स को लेकर जाह्नवी ने एक और अहम खुलासा किया. उनके मुताबिक, पहले वो इन दिनों में इरिटेट होकर ब्रेकअप कर लेती थीं.

एक्ट्रेस ने कहा- मेरे पीरियड्स के कुछ सालों तक मैं हर महीने उस शख्स के साथ ब्रेकअप करती थी. पहले दो-तीन महीने वो शॉक में रहा.

फिर बाद में कहने लगा, हां ठीक है. फिर दो दिन बाद मैं रोते हुए उसके पास जाती और सॉरी कहती थी. नहीं पता था क्यों मेरा दिमाग ऐसे काम करता था.

जाह्नवी फिलहाल शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों सालों से साथ हैं. अक्सर उन्हें एक साथ पार्टीज या इवेंट्स में देखा जाता है.