फिल्म के लिए भोपाल की गलियों में नंगे पैर भागीं जाह्नवी, लगाई 1000 मीटर की दौड़

3 अगस्त 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. इस बीच इसके क्लाइमैक्स सीन की डीटेल सामने आई है.

जाह्नवी ने लगाई दौड़

आखिरी सीन में जाह्नवी को नंगे पैर भागते हुए देखा गया है. इस सीन की शूटिंग भोपाल में हुई थी, जिसके लिए एक्ट्रेस ने नंगे पैर भोपाल की भीड़भाड़ भरी गलियों में दौड़ लगाई थी.

इस सीन को परफेक्ट करने के लिए जाह्नवी कपूर को बार-बार टेक देने पड़े. ऐसे में उन्हें चोट भी लगी. लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और सीन को पूरा किया.

फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने बताया कि भोपाल में शूटिंग शुरू करने से एक रात पहले बारिश की वजह से फिल्म का सेट बर्बाद हो गया था.

टीम के पास सीन के लिए शूट करने का कम ही वक्त था. लेकिन एक बार जाह्नवी सुहाना भाटिया के अवतार में घुसीं तो उन्होंने इसे अच्छे से निभाया. वो सीन पूरा होने तक बार-बार 1000 मीटर की दौड़ लगाती रहीं.

'उलझ' में जाह्नवी कपूर ने एकदम अलग किरदार निभाया है, वो एक डिप्लोमैट बनी हैं, जो हनी ट्रैप में फंसने के बाद भारत के जरूरी दस्तावेज लीक कर देती हैं.

इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, मियांग चैंग, रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन ने काम किया है. डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने इसे बनाया है.