'हां टूटा है मेरा दिल, लेकिन बॉयफ्रेंड के ब्रेकअप से नहीं' किस तरफ जाह्नवी का इशारा?

29 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उन्हें राजकुमार राव संग रोमांस करते और धुआंधार क्रिकेट खेलते देखा जाएगा.

जाह्नवी ने कही ये बात

इस मूवी का प्रमोशन जाह्नवी जोरदार तरीके से कर रही हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में दिल टूटने को लेकर बात की है.

बियर बाइसेप पॉडकास्ट पर जाह्नवी ने कहा, 'मैं नहीं मानती कि हार्टब्रेक सिर्फ रोमांस से जुड़ा होता है. ये और भी बहुत सी चीजों के साथ हो सकता है.'

'ये तब होता है जब आप किसी चीज से बहुत ज्यादा उम्मीद लगाने लगते हैं. आप उससे किसी नतीजे की उम्मीद करते हैं, उसके आइडिया से इमोशनली जुड़ जाते हैं.'

'और फिर जैसा आपने सोचा है चीजें वैसी नहीं होतीं. मेरा दिल अपने करियर में टूटा है. रोमांटिक तरीके से मेरा दिल एक ही बार टूटा है.'

'मुझे लगता है कि मेरा सबसे ज्यादा दिल तब टूटा था जब मेरी मां गुजरी थीं. रोमांटिकली मैं टूटे दिल से रिकवर कर पाई हूं, क्योंकि वो इंसान मेरी जिंदगी से कभी नहीं गया.'

एक्ट्रेस ने अंत में कहा, 'जब आपको समझ आ जाए कि आपके साथ चीजें क्यों होती. तो आपको क्लोजर में मदद मिलती है.' जाह्नवी की फिल्म 31 मई को रिलीज होगी.