24 May 2024
Credit: जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर आजकल अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' के प्रमोशन्स में बिजी चल रही हैं. फिल्म में राजकुमार राव भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
देखा जाए तो जाह्नवी कपूर, फिल्म इंडस्ट्री में सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस मानी जाती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया था कि वो इस बार मैथर्ड फैशन फॉलो करने वाली हैं, जिस तरह उर्फी जावेद करती हैं.
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुलकर बताया कि वो भाड़े के कपड़े और जेवर पहनती हैं. यहां तक कि कुछ अंगूठियां और नेकलेस भी भाड़े के होते हैं.
जाह्नवी ने कहा- मेरी स्टाइलिस्ट हम लोगों को कॉल करके बताती है कि कौन सा ब्रैंड या डिजाइनर हम लोगों को अप्रोच कर रहा है. मेरे सारे आउटफिट्स मेरी स्टाइलिस्ट ही चूज करती है.
"मेरी ज्यादातर चीजें भाड़े की होती हैं. अंगूठी और शूज मेरे होते हैं, लेकिन कपड़े सभी रेंट पर लिए जाते हैं. ब्रेसलेट, नेकलेस सबकुछ."
"अभी जो मैंने शर्ट पहनी हुई है, वो भी मेरी नहीं है भाड़े की है जो मुझे लौटानी है. मैं जो भी आउटफिट पहनती हूं, पब्लिक में इवेंट अटेंड करने के बाद उसको लौटा देती हूं."
"हालांकि, मेरे आउटफिट्स कुछ कस्टमाइज किए जाते हैं जो कि मैं रेंट पर लीं चीजों से करती हूं. कपड़े, जेवर, रेट पर लेकर उन्हें कस्टमाइज करती हूं और फिर लौटा देती हूं."