धोनी की कही इस लाइन पर बनी है जाह्नवी की मूवी, बोलीं- काश माही देखें लेकिन ब‍िजी हैं अभी

17 मई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इसमें उनके साथ राजकुमार राव भी हैं. अब जाह्नवी अपनी फिल्म का धोनी कनेक्शन रिवील किया. 

जाह्नवी की फिल्म में धोनी कनेक्शन

इस फिल्म की कहानी क्रिकेट पर बेस्ड है और जाह्नवी कपूर खुद इस फिल्म में क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं.

फिल्म का प्रमोशन कर रहीं जाह्नवी ने रेडियो सिटी के एक इंटरव्यू बताया कि उनकी फिल्म, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक बात पर बेस्ड है. 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' टाइटल देखकर जनता भी सोच रही है कि कहीं जाह्नवी की फिल्म का धोनी से कोई कनेक्शन तो नहीं?! जाह्नवी में इसी बारे में बात की. 

उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बात 'नतीजे के बारे में नहीं है, प्रोसेस के बारे में है'. अगर आप प्रोसेस को ईमानदारी से निभाओगे, मेहनत करोगे तो नतीजा अपने आप दिख जाएगा.'

जाह्नवी ने कहा कि उनकी पूरी फिल्म धोनी की इस एक लाइन पर बनी है. जाह्नवी से ये भी पूछा गया कि क्या वो लोग धोनी को भी अपनी फिल्म दिखाने वाले हैं?

इसका जवाब देते हुए जाह्नवी ने कहा, 'हम डेफिनेटली उन्हें और उनकी वाइफ को ये फिल्म दिखाना चाहते हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वो काफी बिजी होंगे.' 

जाह्नवी ने ये भी कहा कि लोग धोनी को सिर्फ क्रिकेटर होने के बाते नहीं. बल्कि उनके मिजाज और उसूलों के लिए प्यार करते हैं. उनके साथ बैठे राजकुमार राव ने भी धोनी की जमकर तारीफ की. 

फिल्म के डायरेक्टर शरण शर्मा ने कहा कि वो भी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं, ये भी फिल्म बनाने की एक वजह है. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.