लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं राजकुमार, जाह्नवी के बोलने पर किया खतरनाक काम

5 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धूम मचा रही है.

जाह्नवी पर किया एक्टर ने भरोसा

फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार एक मैरिड कपल का रोल निभा रहे हैं, जो क्रिकेट फैन हैं. राजकुमार का किरदार अपने क्रिकेट प्लेयर बनने के सपने को अपनी पत्नी के जरिए जीने की कोशिश कर रहा है.

अब कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जाह्नवी कपूर ने पर्दे के पीछे राजकुमार संग बिताए मजेदार पलों का खुलासा किया है.

जाह्नवी ने बताया कि राजकुमार राव बहुत भोले हैं और किसी की भी बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं. फिल्म 'रूही' के वक्त का किस्सा बताया.

जाह्नवी ने कहा, 'वो लोगों पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं. एक बार रूही फिल्म के सेट पर उनका गला खराब था और मैंने उन्हें बीटाडीन नाम की दवाई के बारे में बताया.'

'मैंने कहा था कि आपको ये जरूर लेनी होगी क्योंकि इससे आपका गला ठीक हो जाएगा. क्योंकि मैंने कहा था कि दवाई लेनी होगी, उन्होंने वो ले ली.'

'तो आपको बीटाडीन से कुल्ला करना होता है, उसे पीना नहीं होता. उन्होंने मुझपर आसानी से भरोसा कर लिया था और बीटाडीन पी गए.'

जाह्नवी कपूर ने आगे बताया, 'मैंने अगले दिन उन्हें पूछा अब कैसा लग रहा है और उन्होंने कहा- हां मैं बिल्कुल ठीक हो गया हूं.'

'मैंने उनसे पूछा कि आपने कितनी बार कुल्ला किया था, तो उन्होंने कहा- नहीं, नहीं. मैं आधी बोतल पी गया. मैंने कहा- अरे आपने उसे पिया क्यों?'

फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.