बॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं जाह्नवी, लेकिन अपना रखती हैं छ‍िपाकर, बोलीं- भरोसा नहीं है...

24 May 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें वो राजकुमार राव संग नजर आएंगी.

शिखर का फोन देखती हैं जाह्नवी

एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कबूला कि वो बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का फोन चेक करती हैं. वो और शिखर लंबे समय से डेट कर रहे हैं.

जाह्नवी फैंस से इंटरैक्ट कर रही थीं. एक फैन ने उनसे पूछा- क्या गर्लफ्रेंड्स को अपने पार्टनर का फोन चेक करना अलाउड होना चाहिए?

इसका जाह्नवी ने हंसते हुए जवाब दिया. वो कहती हैं- मुझे पता है ये रेड फ्लैग है लेकिन मैं तो चेक करती हूं.

फिर दूसरे फैन ने पूछा- क्या बॉयफ्रेंड्स को गर्लफ्रेंड का फोन चेक करने की इजाजत होनी चाहिए? इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत ना कहा.

इसपर हैरान एक मेल फैन ने कहा- पर क्यों नहीं होना चाहिए? एक्ट्रेस ने तीखे तेवर दिखाते हुए पूछा- क्यों विश्वास नहीं करते क्या?

जाह्नवी का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस इंटरव्यू में बॉयफ्रेंड शिखर के बारे में भी खुलकर बात कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने बताया था वो एक दूसरे की लाइफ में 15-16 सालों से हैं. उन्होंने शिखर को अपना सपोर्ट सिस्टम कहा था. वो उनके काफी करीब हैं.

अक्सर इंस्टा स्टोरीज पर कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाता दिखता है. बोनी कपूर संग भी शिखर के अच्छे रिलेशन हैं.

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी की मूवी 'मिस्टर और मिसेज माही'माही 31 मई को रिलीज हो रही है. इसे शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.