22 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले उनके ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शंस हुए. राधिका की धूमधाम से बैचलरेट पार्टी भी हुई थी.
जाह्नवी ने राधिका के लिए बैचलरेट पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. प्रिंसेस थीम पार्टी में ब्राइड्समेड पिंक को-ऑर्ड नाइटसूट में और ब्राइड व्हाइट आउटफिट में दिखी.
अनंत अंबानी और उनके दोस्तों ने राधिका की पार्टी को गेट क्रैश किया था. 'मैशेबल इंडिया' को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि वो पैनिक कर गई थीं.
एक्ट्रेस के मुताबिक, ये पार्टी लास्ट मिनट में प्लान नहीं की गई थी. ये काफी इंटीमेट होनी थी. लेकिन आखिरी मोमेंट पर उन्हें लगा पार्टी एकदम बेसिक नहीं हो सकती.
इसलिए जाह्नवी ने पैनिक करना शुरू किया. उन्होंने बताया वो और उनके दोस्त राधिका के लिए ब्राइल शावर को काफी स्पेशल बनाना चाहते थे.
जाह्नवी ने बताया कि लड़कों का पार्टी गेटक्रैश करना पहले से प्लांड था. ग्रुप होने के नाते वो लोग हमेशा एक दूसरे का साथ चाहते थे.
बैचलरेट पार्टी में गर्ल और बॉय गैंग ने ढेर सारी मस्ती की थी. पार्टी की फोटोज फैंस के बीच वायरल हुई थीं.
जाह्नवी अनंत-राधिका के हर वेडिंग फंक्शन में दिखीं. उनके साथ बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए. दोनों का बॉन्ड लोगों को पसंद है.