'मां घूमने गई हैं वापस आएंगी', श्रीदेवी के इंतजार में जाह्नवी, कही दिल की बात

26 May 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म और शो पर उन्हें शिरकत करते देखा जा रहा है.

श्रीदेवी के इंतजार में जाह्नवी

द लल्लनटॉप संग बातचीत में जाह्नवी कपूर ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें आज भी अपनी मां श्रीदेवी का इंतजार है.

एक्ट्रेस कहती हैं- मेरी मां बहुत ज्यादा पूजा-पाठ में विश्वास रखती थीं. उनमें कुछ चीजों को लेकर अंधविश्वास भी था. जैसे वो शुक्रवार को हेयरकट नहीं कराने देती थीं, क्योंकि उस दिन लक्ष्मी जी का आगमन होता है. 

'वो तिरुपति बालाजी को बहुत मानती थीं. शादी से पहले हर बर्थडे पर वो मंदिर जाकर बालाजी के दर्शन करती थीं. उनके जाने के बाद मैं उनके हर बर्थडे पर तिरुपति मंदिर जाती हूं.'

'कहीं ना कहीं उनकी वजह से मैं बहुत धार्मिक हो गई हूं. मुझे आज भी लगता है कि मेरी मां कहीं घूमने गई हुईं हैं. थोड़े दिन बाद वो वापस लौट आएंगी.' 

एक्ट्रेस ने कहा कि वो आज भी इस बात को नहीं मानती हैं कि अब उनकी मां दुनिया में नहीं रहीं. उनके लिये श्रीदेवी के डेथ को स्वीकारना मुश्किल है. 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को रिलीज होने वाली है. इसमें एक्ट्रेस को राजकुमार राव संग रोमांस करते देखा जाएगा.