'बीच में अटकाया तो लात मार के निकालो...' क्यों बोलीं जाह्नवी, शिखर को कर रहीं डेट

23 JULY

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म उलझ का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान रिलेशनशिप को लेकर भी सलाह देती दिखीं. 

जाह्नवी की सलाह

आजकल डेटिंग की दुनिया में सिचुएशनशिप बहुत ट्रेंड कर रहा है. इस लेकर जब जाह्नवी से सवाल हुआ कि वो इसके बारे में क्या सोचती हैं तो देखें वो क्या बोलीं.

जाह्नवी ने कहा- मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही बेतुका कन्सेप्ट है. या तो आप किसी को पसंद करते हैं या तो नहीं. 

या तो आप उन्हें इसलिए कमिट करते हैं क्योंकि आप उनके साथ रहना चाहते हैं और आप उन्हें किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं.

या फिर आप उनमें दिलचस्पी नहीं रखते हैं, जिस भी सिचुएशन में... आपके पास उनके साथ ऐसी किसी भी बकवास को करने का वक्त नहीं है. 

मुझे इस बीच का समझ में नहीं आता. जो भी...जिसने भी आप लड़कियों को बीच में अटकाया है ना, लात मार के बाहर निकालो उसे.

जाह्नवी शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं, उनके रिश्ते को पिता बोनी कपूर से भी मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन इससे पहले वो हार्टब्रेक के दौर से गुजर चुकी हैं. 

जाह्रवी ने उस दौर को याद कर कहा- मैंने जीवन में सिर्फ एक बार दिल टूटने का अनुभव किया है, लेकिन वही व्यक्ति वापस आया और मेरे दिल को जोड़ दिया. तो, सब कुछ अच्छा था.

जाह्नवी की उलझ 2 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले एक्ट्रेस मिस्टर और मिसेज माही में नजर आई थीं. वो जल्दी देवरा से साउथ डेब्यू भी करने वाली हैं.