26 July 2024
Credit: Instagram
जाह्नवी कपूर अपकमिंग फिल्म उलझ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच अक्सर उनसे पर्सनल लाइफ पर सवाल पूछे जाते हैं.
पिंकविला के इवेंट में एक्ट्रेस से बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग रिश्ते और शादी पर सवाल हुए. जानें एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.
जाह्नवी से पूछा गया शादी कब करेंगी? उन्होंने कहा- मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं. ना ही मेरे पास और ना ही उनके (शिखर) पास अभी मल्टीप्लीकेशन करने का वक्त है.
एक फैन ने कहा कि जाह्नवी और शिखर का हैशटैग Jassie होना चाहिए. इससे एक्ट्रेस ने इनकार किया.
जाह्नवी के मुताबिक, दोनों के नाम को मिलाकर ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए. उन्होंने अपना हैशटैग Janhvar मेंशन किया.
जाह्नवी का साफ कहना है कि शादी के लिए अभी वो और शिखर बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं. दोनों का फोकस करियर पर है.
एक्ट्रेस ने एक वक्त अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था. लेकिन अब वो पब्लिकली शिखर संग नजर आती हैं.
कभी उनके नाम का पेंडेट फ्लॉन्ट करती हैं. तो कभी दोनों साथ में तिरुपति बालाजी मंदिर जाकर माथा टेकते हैं.
फैंस को जाह्नवी और शिखर का बॉन्ड काफी पसंद है. दोनों को बीते दिनों अंबानी के फंक्शन में साथ देखा गया था.