धोनी-कोहली-रोहित, 24 घंटे में तीन बार बदली जाह्नवी की पसंद, खुल गई पोल

6 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. देशभर में उनके कई फैन हैं, जो उनकी खूबसूरत पर मरते हैं. जाह्नवी की इंटरव्यू में कही बातें भी अक्सर वायरल होती हैं.

बात से पलटीं जाह्नवी 

अब एक्ट्रेस के अलग-अलग इंटरव्यू से कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इन सभी में क्रिकेट की बात हो रही है. इनमें देखने वाली मजेदार चीज जाह्नवी कपूर के जवाब हैं.

ये बात उस वक्त की है जब जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन करने दिल्ली आई थीं. यहां उन्होंने एक ही दिन में अलग-अलग इंटरव्यू दिए और उनमें अपने फेवरेट क्रिकेटर को लेकर बात की.

उस दिन एक्ट्रेस रेड एंड व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसपर क्रिकेट की बॉल का डिजाइन था. दिनभर में कई इंटरव्यू उन्होंने दिए और हर इंटरव्यू में अपने फेवरेट क्रिकेटर का अलग नाम बताया.

एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि वो महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी फैन हैं. तो दूसरे में कहा कि वो रोहित शर्मा की डाई हार्ड फैंस हैं. तो वहीं तीसरे में बोलीं कि मुझे तो विराट कोहली पसंद है.

यूजर्स जाह्नवी कपूर की इस वायरल वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये मैं हूं अपना ओपिनियन कर मिनट बदलते हुए.'

दूसरे ने लिखा, 'मैं अलग-अलग कंपनी में सिवी भेजने के लिए कवर लेटर बदलते हुए.' एक और ने कमेंट किया, 'इसे कहते हैं मीडिया के लिए ट्रेन्ड होना. हम गरीबों को ये नहीं पता.'

जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द फिल्म 'देवरा' में एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ देखा जाएगा. ये फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी.