जाह्नवी घुटनों के बल चढ़ीं तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां, फूली ओरी की सांस, बोले- पता नहीं मैं...

26 March 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने कुछ समय पहले तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए थे. उनके साथ जाह्नवी कपूर और शिखर पहाडिया भी मौजूद थे.

जाह्नवी की भक्ति

ओरी ने यूट्यूब पर इस विजिट को शेयर किया है. इसमें बताया कैसे पहली बार बालाजी मंदिर की चढ़ाई कर उन्होंने फील किया.

जाह्नवी के 27वें बर्थडे के मौके पर 6 मार्च को तीनों मंदिर गए थे. तिरुपति मंदिर में एक्ट्रेस की ये 50वीं विजिट थी. वहीं ओरी की पहली यात्रा.

मंदिर की करीबन 3600 सीढ़ियां चढ़ने के बाद तीनों को भगवान बालाजी के दर्शन हुए. मंदिर जाने से पहले उन्होंने साउथ इंडियन थाली का मजा लिया.

बालाजी मंदिर की 3000 सीढ़ियां चढ़ने के बाद आखिरी पड़ाव की 500 सीढ़ियों को घुटनों के बल चढ़ना होता है.

ओरी ने घुटनों पर बैठकर चढ़ाई करते हुए जाह्नवी की झलक दिखाई है. ओरी भी बिना रुके भक्ति भाव में घुटनों के बल चढ़ाई करते हैं.

मंदिर में तीनों ने वीआईपी दर्शन किए. एक्ट्रेस ने ट्रैडिशनल लहंगा पहना. इसमें वो खूबसूरत लगीं.

ओरी और शिखर ने साउथ इंडियन ट्रैडिशनल वेष्टी पहनी. इस आउटफिट में रेड अंडरवियर दिखने पर ओरी ट्रोल हुए.

मंदिर के दर्शन करने के बाद तीनों ने प्लेन में जाह्नवी का बर्थडे केक कट किया. ये विजिट सभी के लिए शानदार रही.