18 May 2024
क्रेडिट- जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने काम से बनाई है. पर लोग इन्हें श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी के तौर पर भी पहले जानते थे.
हाल ही में करण जौहर संग इंटरव्यू में जाह्नवी ने बचपन का एक किस्सा सुनाया, जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए.
जाह्नवी ने कहा- मैं शायद 12-13 साल की थी और मम्मी-पापा के साथ एक इवेंट अटेंड करने गई थी. और ऑनलाइन मैंने अपनी फोटोज देखीं.
"उस समय इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का जमाना शुरू ही हुआ था, पर जो मैंने खुद की पिक्चर्स देखी थीं वो पॉर्नोग्राफी वेबसाइट थी."
"मेरे स्कूल के लड़के उन फोटोज को देख रहे थे और पलटकर मुझे देखते और हंसते. मेरे लिए वो वाकया का सामने करना बहुत चैलेंजिंग था."
"मैं शर्मिंदा हूं जहां से मैं ताल्लुक रखती हूं, पर अब मुझे इस बात से हटना होगा. मैं मानती हूं कि आउटसाइडर्स इंडस्ट्री में आने से पहले बहुत स्ट्रगल करते हैं."
"पर मुझे लगता है कि हर इंसान का अपना स्ट्रगल होता है. मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे सिर्फ एक ही नजरिए से देखें. मुझे और मेरे काम दोनों को लोगों को सीरियसली लेना चाहिए, ये मैं उम्मीद करती हूं."