जाह्नवी कपूर की इंजरी का उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस को आया गुस्सा, बोलीं- बैंडेज देखोगे...

31 May 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी में एक्ट्रेस क्रिकेटर बनी हैं.

जाह्नवी का उड़ा मजाक

फिल्म का शूट करते हुए जाह्नवी को कई डीप इंजरी हुई थी. उनके दोनों कंधे डिसलोकेट हो गए थे.

बीते दिनों एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही थीं. इसी दौरान उन्हें कई इंजरी भी हुईं.

एक्ट्रेस का ये वीडियो देख एक शख्स ने उनकी चोट का मजाक उड़ाया. लिखा- टेनिस बॉल में भी इंजरी होने लगी.

यूजर का कमेंट एक्ट्रेस को खटका. जाह्नवी ने शख्स की बोलती बंद करने में देर नहीं लगाई.

वो लिखती हैं- इंजरी बॉल की वजह से हुई थी. चोट लगने के बाद टेनिस बॉल से खेलना पड़ा. अगर तुम बैंडेज देखोगे तो समझ आएगा ये वीडियो इंजरी के बाद का है.

मजाक उड़ाने से पहले अगर वीडियो ठीक से देख लेते तो शायद मैं भी आपके जोक पर हंसती. एक्ट्रेस का ये जवाब पाकर शख्स ने माफी मांगी.

फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' जाह्नवी के लिए काफी चैलेंजिंग रही है. अपने रोल में परफेक्शन लाने के लिए जाह्नवी ने काफी मेहनत की है.

मूवी के गाने चार्टबीट पर ट्रेंड कर रहे हैं. जाह्नवी की राजकुमार राव संग जोड़ी जची है. फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.