वडोदरा एक्सीडेंट पर फूटा जाह्नवी कपूर का गुस्सा, बोलीं- सोचकर घिन आती है...

16 March 2025

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर कमाल दिखाती हैं और उनका परफॉरमेंस भी लोगों को पसंद आता है. 

जाह्नवी कपूर ने जताई नाराजगी

अब हाल ही में जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर एक दुखद घटना के बारे में बात करते हुए अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने वडोदरा में हुए सड़क हादसे पर रिएक्ट किया है.

जाह्नवी ने हादसे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ये चौंकाने वाला और गुस्सा दिलाने वाला हादसा है. ये सोचकर घिन आती है कि कोई इस तरह का व्यवहार करके कैसे बच सकता है, चाहे वो नशे में हो या नहीं.'

वडोदरा में एक लॉ स्टूडेंट ने तेजी से गाड़ी चलाकर सड़क पर स्कूटर चला रही महिला की हत्या कर दी थी. उस हादसे में कुछ और लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गाड़ी के बोनट के चिथड़े उड़े दिखाई देते हैं जिसमें से गाड़ी चलाने वाला लड़का भी बाहर आकर बड़े अजीब तरीके से रिएक्ट करता है.

वो गाड़ी से बाहर आकर चिल्लाने लगता है. वो किसी लड़की का नाम भी लेता है और भगवान का नाम लेकर भी चिल्लाता है. इस बीच वहां मौजूद भीड़ उसे पकड़कर रखती है. 

बात करें जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स की, तो वो इन दिनों वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग कर रही हैं. इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं.