26 Jan 2025
फोटो- जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया जो काफी रिवीलिंग भी था. दरअसल, एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर शूट कराया था, पर उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना था.
फैन्स के बीच जाह्नवी के इस फोटोशूट की काफी चर्चा हो रही है. वो इसलिए, क्योंकि फोटोशूट के पीछे जो मेहनत की जाती है, वो जाह्नवी ने दिखाया है.
फोटोशूट में देखा जा सकता है कि जाह्नवी ने लंबे बालों का एक्स्टेंशन लगाया है. हेयरस्टाइलिस्ट ने उन्हें ब्रेड में बांधकर खोला, इसके बाद जाह्नवी के ओरिजिनल बालों के साथ इन एक्स्टेंशन्स को लगाया.
जाह्नवी ने जो मेकअप किया हुआ है, उसे करने में काफी घंटे लगा थे. और जब वो मेकअप करवा रही थीं तो साथ-साथ IV ड्रिप भी ले रही थीं.
जाह्नवी के हाथ पर लगी ड्रिप साफ नजर आ रही है. इस IV (इंटरावेनस थेरेपी) ड्रिप को रिवाइव इंडिया बनाता है. ये एक तरह की थेरेपी होती है जो बॉडी को रिचार्ज करती है.
ग्लोइंग स्किन, बॉडी को जिन न्यूट्रीयेन्ट्स की जरूरत होती है वो सीधा वेन्स में जाते हैं और इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं.
ये एक तरह का वेलनेस एक्स्पीरियंस होता है जो हर सेलेब लेता है. ये एक तरह की मेडिकल तकनीक होती है.