ट्रोल्स से नहीं डरतीं कपूर सिस्टर्स, जाह्नवी-खुशी कैसे करती हैं हैंडल? दिया जवाब

28 Jan

फोटो- जाह्नवी कपूर, इंस्टाग्राम

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अपनी मैच्योर परफॉर्मेंसेस के दम पर जाह्नवी ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बनाई है. 

ट्रोल्स के निशाने पर जाह्ववी

इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, पर कई बार देखा गया है कि इन्हें ऑनलाइन हेट का भी शिकार होना पड़ा है. 

एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने अपने ट्रोलिंग पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों की निगेटिव बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और न वह ऐसी चीजों पर ध्यान देती हैं.

जाह्नवी को करियर के शुरुआती दिनों में काफी ट्रोल किया जाता था मगर, एक्ट्रेस ट्रोलर्स को जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटीं.

बता दें कि जाह्नवी ने साल 2018 में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'उलझ' में देखा गया था.

हाल ही में जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर को भी प्लास्टिक सर्जरी के लिए ट्रोल किया जा रहा था.

जिसका जवाब खुशी ने एक इंटरव्यू में दिया और कहा, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.बड़ी बात ये है कि लोग डरते हैं कि अगर वे बाहर आकर इसे स्वीकार करेंगे तो उन्हें नफरत मिलेगी.