8 NOV
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर अपनी दूसरी साउथ इंडियन मूवी की शूटिंग में बिजी हैं. वो रामचरण सिंह के साथ RC 16 (टेंटेटिव टाइटल) में दिखेंगी.
अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर जाह्नवी हैदराबाद के मधुरा नगर स्थित अंजनेय स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए गईं.
जाह्ववी ने अंजनेय स्वामी का आशाीर्वाद लिया और स्पेशल पूजा की. पूजा अर्चना करते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें वो जमीन पर एक लेडी और बच्ची के साथ बैठी हैं. साथ में चार पंडित खड़े हैं. वे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए मंत्रोच्चार कर रहे हैं.
खबरें हैं जाह्नवी आधे घंटे तक मंदिर में रही थीं. उनके साथ फिल्ममेकर Buchi Babu Sana भी मौजूद थे.
एक्ट्रेस की सिर पर तिलक, गले में माला और केसरिया चुनरी ओढ़े मंदिर प्रांगण से फोटो सामने आई है. वो नो मेकअप लुक में दिखीं.
प्रोफेशनल फ्रंट पर जाह्नवी को फिल्म देवरा-पार्ट 1 में देखा गया था. इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान ने काम किया.
इस मूवी से एक्ट्रेस ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. फिल्म में उनका छोटा रोल था. फैंस एक्ट्रेस को अगली मूवी में रामचरण संग देखने को बेताब हैं.