13 Aug 2024
Credit: Instagram
13 अगस्त को लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी है. मां को याद करते हुए जाह्नवी ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट किया है.
जाह्नवी ने तिरुमाला मंदिर की सीढ़ियों की तस्वीर, मां संग बचपन की फोटो और अपना लेटेस्ट साउथ इंडियन लुक शेयर किया है.
मां श्रीदेवी की याद में जाह्नवी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग तिरुमाला मंदिर के दर्शन करने गईं.
दोनों ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद लिया. मंदिर के बाहर कपल को साथ में पैपराजी ने क्लिक किया.
Credit: ANI
इस खास मौके पर जाह्नवी यैलो कांजीवरम साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में सजी धजी नजर आईं. ट्रैडिशनल लुक में वो खूबसूरत लगीं.
गोल्डन झुमके, नेकलेस, कमरबंद और हेयरबन के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया. वहीं शिखर सफेद वेष्टि (धोती), अंगवस्त्र पहने दिखे.
मां की मौत के बाद से जाह्नवी अक्सर तिरुमाला मंदिर जाती हैं. पहले ऐसा श्रीदेवी करती थीं. वो मां की इस प्रथा को आगे बढ़ा रही हैं.
श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हुआ था. 24 फरवरी 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी.