घर से नंगे पैर सिद्धिविनायक गईं जाह्नवी, बॉयफ्रेंड की मां संग किए बप्पा के दर्शन? 

9 April 2024

Credit: Yogen Shah

जाह्नवी कपूर कितनी स्प्रिचुअल हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. गुड़ी पड़वा के मौके पर वो मंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं.

जाह्नवी ने किए बप्पा के दर्शन

मंगलवार सुबह जाह्नवी अपने घर से मंदिर के लिए नंगे पैर रवाना हुईं. सिंपल कुर्ता पायजामा में जाह्नवी खूबसूरत लगीं.

वो नो मेकअप लुक में थीं. एक्ट्रेस के साथ उनकी टीम और सिक्योरिटी मौजूद थी. जाह्नवी को देख पैप्स उन्हें कैप्चर करने लगे.

मंदिर पहुंचकर जाह्नवी ने बप्पा के आगे माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया. मंदिर जाते हुए एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है.

कई यूजर्स का मानना है जाह्नवी के साथ ग्रीन सूट में दिख रही लेडी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां की मां हैं. हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है.

जाह्नवी और शिखर काफी समय से डेट कर रहे है. पिछले महीने दोनों तिरुपति मंदिर दर्शन करने गए थे.

कपल को अक्सर एक दूसरे के साथ हैंगआउट करते देखा जाता है. शिखर को जाह्नवी का परिवार भी पसंद करता है.

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी साउथ के दो बड़े स्टार्स संग काम कर रही हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर संग उनके प्रोजेक्ट्स अनाउंस हुए हैं.