'3 बच्चे-पति होगा, केले के पत्ते पर खाएंगे', शादी के बाद तिरुपति में बसना चाहती हैं जाह्ववी 

22 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड की डीवा जाह्ववी कपूर भले ही ग्लैमरस हैं, लेकिन वो दिल से बहुत फैमिली ओरिएंटेड हैं. वो शादी कर घर बसाना चाहती हैं. 

जाह्ववी का प्लान

वो खुद इस बारे में बात करती दिखीं. जाह्नवी का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जहां वो करण जौहर के साथ एक चैट शो का हिस्सा बनी थीं. 

जाह्नवी कहती हैं- मेरा ये प्लान है कि मैं आखिर में शादी कर के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में मेरे पति और 3 बच्चों के साथ बस जाऊं. 

हम रोज केले के पत्ते पर खाना खाएं, और हर दिन मंदिर में हो रहे गोविंदा गोविंदा के जाप को सुनें. मेरे बालों में मोगरा लगा हो और मैं मणि रत्नम के गाने को सुनूं. 

मेरा पति लुंगी पहने हो, और मैं उसके बालों में चंपी करूं. ये बहुत रोमांटिक है. जाह्नवी का न सिर्फ वहां बसने का, बल्कि ये प्लान भी रेडी है कि वो कैसे शादी करना चाहती हैं. 

जाह्नवी शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. वो बोलीं थी कि वो एक सिंपल वेडिंग करना चाहती हैं. 

वो चाहती हैं कि उनकी शादी साउदर्न इटली में एक यॉट पर हो. वहीं जो फेरे हों वो तिरुपति मंदिर में लिए जाएं. मेहंदी-संगीत का फंक्शन मां श्रीदेवी के नेटिव प्लेस मायलापुर, चेन्नई में हो. 

जाह्नवी शिखर को लंबे समय से डेट कर रही हैं. वो अक्सर उनके साथ स्पॉट होते हैं. यहां तक कि पिता बोनी कपूर भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं. 

अब जाह्नवी का प्लान जो भी हो लेकिन फैंस को उनकी शादी की डेट का इंतजार है. देखने हैं ये गुडन्यूज कब मिलती है.