'कहीं वजन न बढ़ जाए' बचपन से इस टेंशन में जी रहीं जाह्नवी कपूर, पिता ने बताया हाल

25 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की डीवा हैं. अपने लुक्स के साथ-साथ कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करने में जाह्नवी कभी कमी नहीं छोड़ती हैं. हालांकि बचपन में उन्हें अपने वजन की खूब टेंशन रहा करती थी.

जाह्नवी कपूर को थी टेंशन

जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने इस बारे में बताया है. न्यूज 18 संग बातचीत में बोनी ने कहा कि बचपन में जाह्नवी थोड़ी-सी हट्टी-कट्टी थीं, ऐसे में उन्हें अपना वेट मेंटेन करने की टेंशन रहती थी.

बोनी ने कहा, 'जाह्नवी जब छोटी थी थोड़ी मोटी हुआ करती थी. ऐसे में उस उम्र में भी वो सोचती थी कि उसे अपना वजन नहीं बढ़ने देना है.'

यहां बोनी कपूर अपने वेट लॉस पर बात कर रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बड़ी बेटी अंशुला कपूर ने भी काफी वजन घटा लिया है. पहले वो भी मोटी हुआ करती थीं.

बोनी कपूर ने बीते कुछ वक्त में 14 किलो वजन घटाया है. इसके साथ ही उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट भी करवाया है. एक्टर-प्रोड्यूसर का लुक एकदम बदल गया है.

जाह्नवी कपूर की बात करें तो उनके लुक्स की चर्चा अक्सर होती है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर कर अपनी कॉस्मेटक सर्जरी की अफवाहों पर भी मुहर लगा दी थी.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर तो जल्द फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी' में देखा जाने वाला है. दोनों फिल्मों की शूटिंग चल रही है.