17 जुलाई 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. इस शादी में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के साथ जाह्नवी कपूर ने भी शिरकत की थी.
Credit: @dirkalexanderphotography
जाह्नवी कपूर ने अनंत-राधिका की शादी में गोल्डन लहंगा पहना था, जिसका ब्लाउज सोने की टेम्पल जूलरी से जड़ा हुआ था. इसके बाद एक्ट्रेस ने हीरे से बना ब्लाउज पहना.
Credit: @dirkalexanderphotography
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में जाह्नवी कपूर खूबसूरत आइवरी आउटफिट पहने पहुंची थीं. यहां उन्हें मर्मेड स्कर्ट के साथ हीरों से जड़ा ब्लाउज पहने देखा गया.
Credit: @dirkalexanderphotography
इस बॉडीकॉन आउटफिट में जाह्नवी कपूर कमाल लग रही थीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कीं, तो उनके पिता ने भी उनकी तारीफ कर दी.
Credit: @dirkalexanderphotography
अपने लुक्स को फ्लॉन्ट करते हुए जाह्नवी कपूर ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'एक दिन सोना, एक दिन हीरा.' इसपर उनके पिता बोनी कपूर ने कमेंट किया, 'हीरा, सोना, चांदी सब फीके तेरे सामने बेटा.'
Credit: @dirkalexanderphotography
बोनी कपूर के अलावा जाह्नवी के बड़े भाई अर्जुन कपूर और बेस्टफ्रेंड ओरी ने भी एक्ट्रेस की तारीफ की है. इसके अलावा फैंस को भी जाह्नवी कपूर का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
Credit: @dirkalexanderphotography
अनंत-राधिका की शादी में जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आई थीं. दोनों ने जमकर शादी में धूम मचाई. शिखर अनंत की बारात में नाचते भी दिखे थे.
जाह्नवी कपूर जल्द फिल्म 'उलझ' में नजर आने वाली हैं. इसे डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने बनाया है. फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.