नेता घराने की बहू बनेंगी जाह्नवी कपूर? टी-शर्ट पर छपी BF की फोटो, रिश्ते से खुश पिता-भाई

3 DEC 2024

Credit: Social Media

कपूर खानदान की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज और लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 

शिखर संग कंफर्म जाह्नवी का रिश्ता?

जाह्नवी कपूर लंबे समय से शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों के रिश्ते को अब कंफर्म ही माना जा रहा है. 

जाह्नवी हाल ही में एक खास कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहने नजर आईं. जाह्नवी की टी-शर्ट पर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की फोटो और उनका नाम भी छपा दिखा.

जाह्नवी की टी-शर्ट पर बॉयफ्रेंड शिखर की तस्वीर और नाम देखकर फैंस भी दंग रह गए. बॉयफ्रेंड शिखर के लिए जाह्नवी के इस स्वीट जेस्चर को फैंस सुपर क्यूट बता रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले फिल्म 'मैदान' की स्क्रीनिंग में जाह्नवी बॉयफ्रेंड शिखर के नाम का पेंडेंट पहने दिखी थीं. अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों एक दूसरे से कितनी मोहब्बत करते हैं. 

शिखर और जाह्नवी ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट तो नहीं किया, लेकिन दोनों खुलकर पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. 

शिखर अपनी लेडी लव जाह्नवी के हर फैमिली गेट-टुगेदर में नजर आते हैं. जाह्नवी के परिवार संग भी शिखर का खास बॉन्ड है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि दोनों के रिश्ते से परिवार भी खुश है. 

फैंस को अब शिखर और जाह्नवी की शादी का इंतजार है. शिखर की बात करें तो वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं.