12 MAR
Credit: Instagram
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल जन्नत जुबैर और फैसल शेख को लेकर बड़ी खबर सुनने को मिल रही है. अटकलें हैं दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
लंबे वक्त से दोनों रिलेशनशिप में थे. हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली ऑफिशियल नहीं किया था. दोनों अक्सर साथ में दिखते थे.
कपल ने एक दूसरे को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. एक्ट्रेस के भाई अयान, मां नाजनीन ने भी मिस्टर फैजू को फॉलोइंग लिस्ट से हटा दिया है.
फैंस को अपने फेवरेट कपल के बीच टेंशन देखकर झटका लगा है. अनुमान है उनकी लव लाइफ में खटपट चल रही है. उनका ब्रेकअप हो गया है.
हालांकि रिश्ता टूटने को लेकर दोनों की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. लेकिन जन्नत की लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट ने ब्रेकअप की तरफ इशारा किया है.
फोटोज में जन्नत नो मेकअप लुक में बैठी दिखीं. कैंडिड फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- जो है उसे कबूल करें, जो था उसे जाने दो और जो होने वाला है उसपर भरोसा रखो.
उनकी पोस्ट कर कमेंट कर फैंस पूछ रहे हैं क्यों उन्होंने मिस्टर फैजू को अनफॉलो किया. दोनों के फिर से साथ आने की वे दुआ कर रहे हैं.
फैंस उनकी शादी के सपने देख रहे थे. सेलेब्रिटी मास्टरशेफ ने एक्टर ने जल्द शादी करने की बात कही थी. तब फराह ने चिढ़ाते हुए कहा था- जन्नत की सैर तो करूंगी मैं.