23 साल की जन्नत ने टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज को छोड़ा पीछे, बनीं हाईएस्ट पेड स्टार

31 जनवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जन्नत जुबैर टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. महज 23 साल की जन्नत इंडियन टीवी की सबसे सफल स्टार और सोशल मीडिया की इंफ्लुएंसर हैं.

जन्नत को मिलती है इतनी फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत जुबैर की नेटवर्थ लगभग 250 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने कई टॉप एक्ट्रेस को फीस के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

जन्नत की पॉपुलैरिटी के चलते वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. उन्होंने अंकिता लोखंडे और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ दिया है, जो उनसे पहले से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में हिस्सा लेने पर जन्नत को एक एपिसोड के 18 लाख रुपये मिले थे. वहीं 'लाफ्टर शेफ' में उन्हें एक एपिसोड के 2 लाख रुपये मिले थे.

इंस्टाग्राम पर जन्नत के 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो एक पोस्ट के डेढ़ से 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. टीवी शोज के साथ-साथ जन्नत 'हिचकी' जैसी फिल्म भी कर चुकी हैं.

अंकिता लोखंडे और तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो बिग बॉस 17 के लिए अंकिता को एक एपिसोड के 3 लाख रुपये मिले थे. वहीं तेजस्वी को 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' के लिए एक एपिसोड के 3 लाख रुपये मिल रहे हैं.

अंकिता और तेजस्वी लगभग बराबर फीस ले रही हैं. वहीं जन्नत को 'खतरों के खिलाड़ी 13' की वजह से 83 परसेंट का फायदा हुआ है. इसी के साथ वो टीवी की हाईएस्ट पेड स्टार बन चुकी हैं.