'जो चला गया...', फैसल से ब्रेकअप को जन्नत ने किया कन्फर्म? क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, फैंस परेशान

12 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के यंग कपल जन्नत जुबैर और फैसल शेख की जोड़ी के कई दीवाने हैं. दोनों की दोस्ती सालों पुरानी रही है और उनके प्यार के चर्चे भी लंबे वक्त से हो रहे थे.

जन्नत-फैसल का हुआ ब्रेकअप?

हालांकि जन्नत जुबैर और फैसल शेख के रिश्ते को लेकर कई दिनों से अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों अलग हो चुके हैं. इन अफवाहों की आग में घी डालने का काम जन्नत की नई पोस्ट कर रही है.

जन्नत जुबैर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. हालांकि यूजर्स का ध्यान पोस्ट के कैप्शन पर जा रहा है.

काले सूट पर क्रीम कलर की शॉल ओढ़े खड़ीं जन्नत ने कैप्शन में लिखा, 'जो है उसे अपना लो. जो था उसे छोड़ दो. और जो आने वाला है उसपर एतबार रखो.'

यूजर्स का मानना है कि जन्नत ने अपनी इस पोस्ट से फैसल से ब्रेकअप को कन्फर्म कर दिया है. तमाम यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'सब खत्म.'

दूसरे ने लिखा, 'फैसल भाई को अनफॉलो करके आपने अच्छा नहीं किया.' तीसरे ने लिखा, 'जन्नत ये सही नहीं है.' एक और ने लिखा, 'आप दोनों ने हम सब का दिल तोड़ दिया.'

जन्नत और फैसल के ब्रेकअप की अफवाहें तब उड़ी थीं जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो किया. हालांकि चर्चाओं के बीच दोनों सितारों ने ब्रेकअप पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.