कपूर खानदान में बजेगी शहनाई, कौन है होने वाला दामाद? देखें अनदेखी PHOTOS

25 Oct 2024

Credit: Janhvi Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया को काफी सालों से डेट कर रही हैं. कई बार जाह्नवी को शिखू के नाम का पेंडेंट भी गले में पहने देखा गया है. 

जाह्नवी की अनदेखी फोटोज

जाह्नवी ने कहीं न कहीं ये कन्फर्म कर दिया है कि वो और शिखर साथ में हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई भी पार्टी होती है तो दोनों साथ में ही दिखते हैं. 

हाल ही में मनीष मल्होत्रा (फैशन डिजाइनर) ने दिवाली पार्टी रखी, जिसमें अंबानी परिवार से राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी भी शामिल हुए. 

हर बार की तरह इस बार भी जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ इस पार्टी में पहुंचीं. अब जाह्नवी ने कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इन फोटोज में देखा जा सकता है कि जाह्नवी अपने डॉग के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं. साथ में शिखर भी हैं. हालांकि, शिखर को फोटोज क्लिक कराना पसंद नहीं है.

जाह्नवी ने पर्पल कलर की शिमरी साड़ी पहनी है. न्यूड मेकअप और बालों को खुला रखा है. गले और कानों में डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहने हैं. 

फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों शादी करेंगे. साथ ही कपूर खानदान का दामाद शिखर पहाड़िया ही बनेंगे. शिखर, एक बिजनेस टायकून के बेटे हैं.