14 Aug 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपनी फिल्म 'अरदास' को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
दूसरी ओर उनके और अली गोनी के ब्रेकअप की चर्चा भी चल रही है. हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ये साफ कर चुकी हैं कि उनका और अली का ब्रेकअप नहीं हुआ है.
फिल्म के प्रीमियर पर एक बार फिर उनसे ब्रेकअप रूमर्स पर बात की गई. एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'ये सब बकवास है.'
कैमरे के सामने जैस्मिन से ये सुनकर फैन्स के दिलों को राहत आई है. ब्रेकअप की खबरों के बीच अली और जैस्मिन को डिनर एंजॉय करते भी देखा गया था.
जैस्मिन और अली की जोड़ी टेलीविजन की पॉपुलर जोड़ी में से एक है, जिन्हें साथ देखकर फैन्स का मन गदगद हो जाता है.
रिलेशनशिप में आने से पहले अली और जैस्मिन कई सालों तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे.
बिग बॉस 14 में दोनों को प्यार का हुआ एहसास हआ और अब बात शादी-बच्चों तक पहुंच चुकी है. देखते हैं कि अली-जैस्मिन ऑफिशियली शादी के बंधन में कब बंधते हैं.