1 APR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन एक्टर अली गोनी संग लंबे समय से रिश्ते में हैं. दोनों अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जा चुके हैं. दोनों लिवइन में हैं.
जैस्मिन कुछ वक्त पहले अबाया पहने नजर आई थीं, जिसे देख यूजर्स का उनपर गुस्सा भड़क गया था. लोगों ने खरीखोटी सुनाते हुए उनके रिश्ते पर भी सवाल उठाए थे.
इस बारे में जैस्मिन ने हिंदी रश से बात की और कहा कि उन्हें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो मानती हैं कि अपने शरीर को कैसे ढकना है ये उनकी मर्जी है.
जैस्मिन बोलीं- जहां जाओ वहां यही सब बातें, बस दुनिया के आगे प्रूव करते रहो कि हम अच्छे हैं. हम औरतों का जीवन इसी में निकल जाएगा.
मुझे इन बातों पर गुस्सा नहीं आता है. मुझे जब कोई पहनावे को लेकर कुछ बोलता है तो मैं यही जवाब देती हूं कि मैं कम्फर्टेबल हूं.
मेरी मम्मी ने मुझे बचपन से एक ही बात सिखाई थी कि जगह देखकर कपड़े पहनने चाहिए. इतनी अक्ल मुझे मेरी मां ने दी थी कि अगर मैं मंदिर-गुरुद्वारे जा रही हूं तो कैसे कपड़े पहनने हैं.
अगर फ्रेंड्स के साथ हूं तो क्या पहनूं, ये बेसिक एजुकेशन मेरे पेरेंट्स ने मुझे दिया है. मैं किसी को इतना हक नहीं देती कि मुझे जज करो. क्योंकि ये मेरी बॉडी है और मुझे पूरा हक है.
जैस्मिन ने कहा कि अगर मुझे बुर्का पहनना है या शॉर्ट कपड़े पहनने हैं, तो भी मेरी मर्जी है. मुझे दिखाना है, आप अपना देखो.
जैस्मिन और अली का प्यार बिग बॉस से परवान चढ़ा था. अब दोनों साथ रहते हैं. कपल साथ में यूट्यूब व्लॉग्स भी बनाता है.