29 uly 2024
Credit: Social Media
मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बीते कुछ दिनों से काफी दर्द में थीं. लेंस लगाने के बाद जैस्मिन की आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया था.
एक्ट्रेस को दिखना ही बंद हो गया था. वो दर्द में तड़प रही थीं. तकलीफ की वजह से जैस्मिन सो भी नहीं पा रही थीं.
लेकिन अब राहत की बात ये है कि जैस्मिन बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें फिर से पहले की तरह दिखने लगा है.
डॉक्टर्स ने जैस्मिन की आंखों पर बंधी पट्टी भी हटा दी है. ठीक होकर जैस्मिन काफी ज्यादा खुश हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहकते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया.
जैस्मिन ने कैप्शन में लिखा- आखिरकार खतरे से बाहर हूं. आई पैच भी अब हट गया है.
जैस्मिन के चेहरे पर ठीक होने की खुशी साफ नजर आ रही है. फैंस भी एक्ट्रेस को ठीक देखकर काफी खुश हैं.