21 July 2024
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इस समय काफी दर्द में हैं. एक इवेंट में लेंस पहनने के बाद एक्ट्रेस की आंखों से दिखना ही बंद हो गया.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. जैस्मिन बोलीं- 17 जुलाई को एक इवेंट अटेंड करने के लिए मैं दिल्ली में थी.
मुझे नहीं पता मेरे लेंस में क्या दिक्कत थी. मैंने जैसे ही उन्हें आंखों में लगाया तो मेरी आंखें जलने लगीं और फिर दर्द बर्दाश्त के बाहर हो गया.
मैं तुरंत डॉक्टर के पास भागना चाहती थी, लेकिन मेरी वर्क कमिटमेंट थी, तो मैंने इवेंट अटेंड करने के बाद डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया.
जैस्मिन ने आगे कहा- मुझे इवेंट में सनग्लासेस पहनने पड़े. टीम ने मुझे हेल्प की. लेकिन एक टाइम के बाद मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी.
'फिर रात में हम आंखों के डॉक्टर के पास गए, उन्होंने मुझे बताया कि मेरी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया है. उन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी. उसी दिन मैं मुंबई वापस गई. मैंने यहां आकर अपना इलाज कराया.'
अपनी मौजूदा कंडीशन के बारे में आगे बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है. डॉक्टर्स ने कहा है कि मैं अगले 4-5 दिन में ठीक हो जाऊंगी.
'लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों का खास ख्याल रखना होगा. ये मेरे लिए आसान नहीं है, क्योंकि मैं देख नहीं पा रही हूं.'
'दर्द की वजह से मुझे सोने में भी परेशानी हो रही है. मुझे उम्मीद है कि जल्दी ठीक होकर मैं काम पर वापस लौटूंगी.'
जैस्मिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन भी शेयर की है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- दर्द में 4 दिन हो गए. इसके साथ उन्होंने रोने वाली इमोजी भी बनाई. हम भी दुआ करते हैं कि एक्ट्रेस जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.