8 June 2024
Credit: Social Media
जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.
फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर अली गोनी और जैस्मिन भसीन कब शादी करेंगे.
अब Galatta India संग अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जैस्मिन ने अपने और अली के वेडिंग प्लान्स के बारे में खुलकर बात की है.
शादी करके सेटल होने के सवाल पर जैस्मिन ने कहा- वो दिन अब गए जब महिलाओं को शादी करके सेटल होना पड़ता था. आज के दौर में हर महिला सेटल है.
महिलाएं अब सिक्योरिटी पाने के लिए शादी नहीं करती हैं, बल्कि वो अपने पार्टनर के साथ के लिए शादी करती हैं.
शादी पर मैं यही कहूंगी कि हमें कुछ पता नहीं है. मैं जिस तरह की हूं मैं सोसाइटी के प्रेशर में नहीं जीती. मैं अपनी मर्जी के मुताबिक जीती हूं और अली भी वैसा है.
ना तो अली अपना घर छोड़कर मुंबई इसलिए आया था कि वो यहां आकर अच्छी लड़की ढूंढकर शादी करेगा और ना मैं अपना घर छोड़कर मुंबई लड़के के साथ सेटल होने आई थी.
हम दोनों मुंबई अपने सपनों को पूरा करने आए थे. हमनें बहुत मेहनत की है. बहुत स्ट्रगल किया है. हमारी पहली प्रायोरिटी हमारे ड्रीम्स हैं.
जब हमें लगेगा कि हमनें अपने सपनों को पूरा कर लिया है, हमें लगेगा कि हम लाइफ में सेटल हैं, तब हम दोनों शादी करके सेटल होने के बारे में सोचेंगे.
अली और जैस्मिन की बात करें तो दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. बिग बॉस 14 में दोनों को एहसास हुआ था कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं. तब से अब तक दोनों का रिश्ता अटूट है.
jasmin