एक्ट्रेस ने दिखाई बिना मेकअप की झलक, खूब हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- बोटॉक्स की दुकान

7 Dec 2024

Credit: Jasmin Bhasin

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा जैस्मीन भसीन हमेशा अपने बबली नेचर और चार्म से फैन्स का दिल जीतती हैं. सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती हैं.

जैस्मीन हो रहीं ट्रोल

पर इस बार जरा जैस्मीन ट्रोल्स से घिर गई हैं. हुआ यूं कि जैस्मीन ने खुद की एक बिना मेकअप की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी मुस्कान पर हर कोई फिदा होता नजर आया.

जैस्मीन ने कैप्शन में लिखा- न तो मैंने इस तस्वीर में कोई फिल्टर लगाया है और न ही कोई मेकअप किया हुआ है. बस आज का दिन अच्छी स्किन के नाम है. 

यूजर्स को जैस्मीन का फेस कुछ समझ नहीं आया. कुछ ने इसे सूजा हुआ बताया तो किसी का कहना था कि ये जैस्मीन की नैचुरल स्किन नहीं है. 

एक यूजर ने ये भी लिखा कि जैस्मीन के चेहरे पर बोटॉक्स, फिलर्स और थ्रेड दिख रहा है. स्किन टाइट दिख रही है. स्ट्रक्चर कुछ अजीब लग रहा है. 

कुछ यूजर्स ने जैस्मीन की आंखों को लेकर भी कहा. उनका कहना था कि एक्ट्रेस की आंखें भले ही सही हो गई हों, लेकिन उनके नीचे सूजन साफ नजर आ रही है. 

बता दें कि जैस्मीन टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस' में ये नजर आई थीं. इसके बाद से छोटे पर्दे से दूर हैं. अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.