29 MARCH
Credit: Instagram
जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों एक दूजे से बेशुमार प्यार करते हैं.
जैस्मिन हिंदू हैं तो अली मुस्लिम हैं. अलग धर्म से होने की वजह से अक्सर उनके रिश्ते पर ट्रोल्स तीखे कमेंट्स करते हैं.
धर्म को लेकर होने वाले हेट कमेंट पर जैस्मिन ने रिएक्ट किया है. हिंदी रश संग बातचीत में उन्होंने हेटर्स को जवाब दिया है.
जैस्मिन ने कहा- मेरे अली संग रिलेशन को लेकर जो धार्मिक कमेंट आते हैं, उन्हें देखकर कभी कभी मुझे हंसी भी आती है.
''दुनिया का एक हिस्सा है जिनको ये सब बहुत गलत लगता है. हमारे बारे में उल्टा सीधा लिखते हैं. गंदी बातें बोलते हैं.''
''दूसरा एक हिस्सा है जो बहुत प्यार देता है. और एक मैं हूं, मैं क्या सोचती हूं. मेरा मानना है पार्टनर चुनने के लिए एक क्राइटेरिया होना चाहिए, जिसमें आपको क्या चाहिए, उसपर फोकस हो.''
''एक रिश्ते में सम्मान, प्यार और सपोर्ट सिस्टम हो. मैं इस क्राइटेरिया के बाद वो देखती हूं जो सोसायटी में होने के नाते हमें सिखाया गया है. क्योंकि परिवार मेरे लिए जरूरी है.''
जैस्मिन ने आगे कहा- लेकिन अगर उन क्राइटेरिया की वजह से अगर मैं अपने ड्रीम मैन को जाने दूं. तो मैं स्मार्ट कहलाऊंगी या बेवकूफ?
''क्योंकि मैंने अपने आसपास के कई लोगों की अरेंज मैरिज देखी है, उनका कल्चर भी सेम हैं. लेकिन वो लोग खुश नहीं हैं.'' फैंस ने जैस्मिन के इस नजरिए को सपोर्ट किया है.