11 Sept 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन पंजाबी इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं. इन दिनों वो अपकमिंग फिल्म अरदास को लेकर सुर्खियों में हैं.
जैस्मिन, अली गोनी संग अपने रिलेशन को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं. दोनों टीवी के पॉपुलर कपल हैं, जो अकसर ट्रेंड होते रहते हैं.
ENT LIVE को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अली संग रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के बाद मेरी लाइफ बदल गई है.
अली के मिलने के बाद भी जिंदगी बदली है. इसके बाद जैस्मिन ने मजाक-मजाक में ये भी कहा कि अली हमेशा नेशनल टीवी पर खुद को सेफ लेकर चलता है.
यानी अली कैमरे पर कभी शादी की बात नहीं कबूलता है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो बहुत स्मार्ट है.
अली और जैस्मिन कई सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं. बिग बॉस में इन्हें प्यार का एहसास हुआ और इन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया.
जैस्मिन अपने व्लॉग में ये भी कह चुकी हैं कि वो शादी और बच्चे करना चाहती हैं, लेकिन शायद अभी सही वक्त नहीं आया है.