बॉयफ्रेंड की जुदाई में तड़पी एक्ट्रेस, 11 दिन तक न देखा-न हुई बात, बोलीं- हर सांस में...

25 SEP 2024

Credit: Instagram

जैस्मिन भसीन और अली गोनी के बीच कितना प्यार है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. दोनों कपल होने के साथ बेस्ट फ्रेंड भी हैं.

जैस्मिन का छलका दर्द

वे हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ देते हैं. दुख हो या सुख, जीवन की हर मुश्किल में एक-दूजे का सहारा बने हैं.

जैस्मिन ने इंस्टा पर अली के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें वो बताती हैं कैसे अली के बिना उनके 11 दिन कटे हैं.

अली से दूर रहना जैस्मिन के लिए मेजर हार्ट ब्रेक था. उन्होंने कहा है वो भविष्य में फिर से अली संग इतने दिनों की दूरी को नहीं देखना चाहतीं.

वो लिखती हैं- एक दूसरे को जबसे जानते हैं, उन साढ़े 6 सालों में ऐसा पहली बार हुआ था, जब हमने एक दूसरे को नहीं देखा या नहीं मिले.

करीब 11 दिनों तक हमने एक दूसरे से बात नहीं की, ना ही वीडियो कॉल पर एक दूजे को देखा. मैंने तुम्हें हर दिन मिस किया.

 हर सेकंड और हर सांस में तुम्हें याद किया. अपनी जिंदगी में फिर से मैं कभी भी कीमत पर ऐसी परिस्थिति में नहीं रहना चाहूंगी.

जैस्मिन ने अपनी फीलिंग्स का इजहार पंजाबी में करते हुए लिखा ''tere kolon meinu saa milde''. जैस्मिन का ये पोस्ट फैंस को इमोशनल कर गया है.

अली ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है. वो लिखते हैं- तुमसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं. फैंस ने उन्हें एडोरेबल कपल बताया है.

जैस्मिन रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' की शूटिंग के लिए जैसलमेर गई थीं. इस दौरान वो  बॉयफ्रेंड अली से 11 दिनों तक दूर रही थीं.