दूसरे धर्म के करोड़पति हीरो के प्यार में एक्ट्रेस, पर क्यों नहीं कर रही शादी? बोली- हम दोनों...

4 Sept

Credit: Social Media

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन लंबे समय से एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं. 

शादी पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर जैस्मिन और अली कब शादी करेंगे. अक्सर दोनों से शादी को लेकर सवाल भी किया जाता है. 

अब Filmygyan संग लेटेस्ट इंटरव्यू में जैस्मिन से एक बार फिर उनकी और अली की शादी को लेकर सवाल पूछा गया. इसपर जैस्मिन ने भी खूबसूरती से जवाब दिया. 

शादी के सवाल पर जैस्मिन बोलीं- उम्मीद करते हैं जल्द ही होगी. अभी तो हम दोनों काफी खुश हैं और अपने-अपने काम में बिजी हैं. 

जैस्मिन आगे बोलीं- हम बिजी होने की वजह से एक दूसरे से मिल भी नहीं पा रहे हैं. 

शादी के बारे में बात करते हुए जैस्मिन ब्लश भी करती नजर आईं. फैंस जैस्मिन पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखने को बेताब हैं. 

जैस्मिन और अली की बात करें तो दोनों को बिग बॉस-14 में एहसास हुआ था कि उन्हें एक दूसरे से प्यार है. शो में उन्होंने एक दूसरे को प्रपोज किया था. 

तब से अब तक दोनों साथ हैं और खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं.