24 JULY
Credit: Instagram
जैस्मिन भसीन की आंखों में चार दिन से दिक्कत है, एक्सपायर्ड लेंस लगाने से उनकी कॉर्निया डैमेज हो गई थी.
बावजूद इसके वो रुकी नहीं, उन्होंने दिल्ली में किया अपना कमिटमेंट पूरा किया, इस दौरान बॉयफ्रेंड अली ने उनका पूरा साथ दिया.
अली ने व्लॉग शेयर कर पूरी डिटेल्स दीं. उन्होंने जैस्मिन का मन पसंद खाना बनाया और अपने हाथों से सर्व किया.
अली बोले- मैंने आजतक उसे इतने पेन में नहीं देखा है, वो तीन दिन से इस दर्द को झेल रही है. उसे कुछ नहीं दिख रहा था. वो कितना रो रही थी.
ये तीन-चार दिन बहुत मुश्किल से गुजरे हैं. मेरा सलाम है उसे. बावजूद इसके वो दिल्ली भी इवेंट के लिए गई थी, शेड्स लगाकर उसने कमिटमेंट पूरा किया.
उसका कॉर्निया डैमेज हो गया. कितनी मुश्किल से किया वो मैं जानता हूं. कोई और होता तो पीछे हट जाता, लेकिन जैस्मिन हार नहीं मानी.
डॉक्टर्स ने बताया कि आंखों के पेन के लिए कोई पेन किलर नहीं होता है. इतने दिनों में मैं उसे एक मिनट के लिए भी अकेला नहीं छोड़ पाया हूं.
हर दिन हमें डॉक्टर को दिखाने जाना पड़ता है. पूरा टाइम लाइट बंद कर के बैठते हैं, फोन नहीं देखती वो, उसके कमिटमेंट पोस्ट भी मैं करता हूं.
वो मुश्किल से सो पाती है, इतना ज्यादा दर्द होता है. आप लोग प्लीज दुआ करना कि वो जल्दी ठीक हो जाए. अभी फिर भी पहले से थोड़ी ठीक है.
साथ ही अली ने जैस्मिन को ट्रोल करने वालों की भी क्लास लगाई कि कितने वेले हो, किसी बीमार को कैसे ड्रंक कह सकते हो. कल तुम्हारे भी ऐसा हो सकता है.