10 Aug 2024
Credit: Instagram
आली गोनी और जैस्मिन भसीन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं.
पर अब फैन्स अली और जैस्मिन को लेकर परेशान हैं. एक्ट्रेस की एक पोस्ट ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है.
जैस्मिन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्यार के बारे में सबसे अजीब चीज यही है कि इसका एहसास तब होता है, जब ये आपके हाथ से निकल रहा होता है.
प्यार के लिए एक्ट्रेस की ऐसी पोस्ट ने लोगों को उनके और अली के रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
कई फैन्स कमेंट में उनसे पूछ रहे हैं कि आप ठीक हैं. एक फैन ने लिखा कि हम आपके साथ हैं. दूसरे ने कहा- ब्रेकअप हो गया क्या?
जैस्मिन के मिस्ट्री ट्वीट की वजह क्या है, ये अब तक किसी को पता नहीं है. अली और जैस्मिन के रिश्ते की बात करें, तो ये कई सालों से दोस्त हैं.
बिग बॉस 14 के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और आज ये जोड़ी हर किसी फेवरेट है. एक इंटरव्यू में अली ने ये भी कहा था कि उनका और जैस्मिन का साथ कब्र तक रहेगा.