24 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के फैंस उन्हें लेकर कई दिनों से परेशान हैं. एक्ट्रेस ने अपनी आंखों में आई तकलीफ के बारे में हाल ही में बताया था, जिससे सभी डर गए थे.
असल में कुछ दिन पहले जैस्मिन एक इवेंट में गई थीं. यहां आंखों में लेंस लगाने के बाद उन्हें दिखना बंद हो गया था. बाद में उन्हें पता चला कि उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया है.
जैस्मिन की आंखों में जलन होने लगी थी. उनकी आंखों का दर्द बर्दाश्त के बाहर हो गया था. दर्द की वजह से वो सो तक नहीं पा रही थीं. ऐसे में उन्होंने अपना इलाज करवाया.
एक्ट्रेस की फोटो सामने आई थी, जिसमें उनकी दोनों आंखों पर पट्टी लगी नजर आई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर बताया कि अब वो पहले से बेहतर हैं.
अब जैस्मिन भसीन की एक नई वीडियो सामने आई है. इसमें उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने पैपराजी को अपना चश्मा हटाकर आंखों का हाल भी दिखाया.
जैस्मिन पिंक और व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहने एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उनके चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल दिखी. एक्ट्रेस की आंख में अभी भी सूजन है. लेकिन वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं.
मुश्किल के वक्त में जैस्मिन भसीन का साथ उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि 24 घंटों के लिए अली उनकी आंखें बन गए थे. साथ ही एक्टर को थैंक यू भी कहा था.