17 July 2024
Credit: Jasmine Bhasin
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंच पाना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में जैस्मीन ने दर्द बयां किया.
सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने के लिए जैस्मीन ने बहुत पापड़ बेले. यहां तक कि वो सभी से सेट पर प्यार से बर्ताव करती थीं, फिर भी उन्हें एटीट्यूड प्रॉब्लम बताकर कई शोज से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
जैस्मीन ने कहा- मैं मैदान छोड़ने वालों में से नहीं हूं, मैं सामने वालों को छुड़वा दूं. मैं कभी अपनी इमेज पर निगेटिव इमोशन्स, डर, गुस्सा, लालच, इनसिक्योरिटी और ईगो नहीं आने देती.
"मैं इन चीजों को अपने ऊपर हावी ही नहीं होने देती हूं. जब मुझे लगता है कि ये स्थिति शुरू हो गई है, मैं बहुत परेशान नहीं होती."
"मुझे लगता है कि प्यार से हर जंग जीती जा सकती है. प्यार से सेटल हो जाओ, सामने वाले को समझो, बात करो, कम्यूनिकेट करो, हर चीज का सॉल्यूशन निकल जाता है."
"तो उस चिक-चिक को और चिक-चिक नहीं बनाती हूं मैं, पर अगर कोई ज्यादा ही करे तो ठीक है फिर आ जाओ मैदान में. मैं अगर किसी शो से रातोरात रिप्लेस की गई तो ठीक है."
"इंडस्ट्री में मैंने ये चीजें काफी देखी हैं. मैं इन्हें अब अपना चुकी हूं. पहले बुरा लगता था, लेकिन अब नहीं लगता. लोग बोलते हैं न कि किस्मत में लिखा होगा तो मिलेगा. मैं इसी पर यकीन करती हूं."
"मैंने खुद के लिए ये नोटिस किया है कि भले ही मुझे चीजें देर से मिलें, लेकिन वो मेरे हक की मिलती हैं जो मेरे लिए बेस्ट होती हैं. जो होता है अच्छे के लिए होता है."