11 AUG 2024
Credit: Social Media
जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.
लेकिन फैंस उस वक्त हैरान परेशान हो गए, जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेजी से उड़ने लगीं. लेकिन अब जैस्मिन ने इन वायरल खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल, जैस्मिन भसीन ने बीते दिन अपने X अकाउंट पर एक रैंडम पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- प्यार के बारे में एक अजीब बात ये है कि इसका एहसास तब और ज्यादा होता है, जब ये आपसे दूर जाता है.
जैस्मिन की इस पोस्ट को लोगों ने उनके ब्रेकअप से जोड़ दिया. कई यूजर्स कमेंट करने लगे कि जैस्मिन और अली का ब्रेकअप हो गया है.
जैस्मिन की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- ब्रेकअप लोडिंग...करो जल्दी करो.
यूजर के इस कमेंट पर जैस्मिन भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने भी करारा जवाब देते हुए ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया.
लोग कैसे चीजें मान लेते हैं और दूसरों के लिए निगेटिविटी मेनिफेस्ट करते हैं. आप कितने बुरे इंसान हैं कि दूसरों के बारे में गलत धारणा बना लेते हैं और उसे एन्जॉय भी करते हैं.
इसके अलावा भी जैस्मिन ने एक और पोस्ट में हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा- इस बात को याद रखें कि जो भी शेयर किया जाता है जरूरी नहीं उसका किसी की जिंदगी से लेना-देना हो.
पोस्ट और Quotes रैंडम हो सकते हैं, वो किसी की जिंदगी की सच्चाई नहीं होते. खुद से मानना और जज करना बंद करें. चीजों को समझें और काइंडनेस फैलाएं.
जैस्मिन के जवाब और पोस्ट से इतना तो साफ हो गया है कि वो और अली अभी भी साथ हैं. उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है. फैंस भी दोनों के लिए खुश हैं.