20 AUG
Credit: Social Media
जावेद अख्तर और सलीम खान ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'द एंग्री यंग मैन' में अपने करियर, वर्क लाइफ और मैरिड लाइफ पर कई बड़े खुलासे किए हैं.
जावेद अख्तर ने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी से शादी टूटने की वजह भी बताई. उन्होंने पहली पत्नी संग रिश्ता टूटने का जिम्मेदार खुद को बताया.
जावेद अख्तर ने कहा- इस दुनिया में हनी (एक्स वाइफ) इकलौती ऐसी शख्स हैं, जिनके लिए मैं गिल्टी फील करता हूं. मुझे पछतावा है.
हनी से शादी टूटने की 60 से 70 प्रतिशत जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है. अगर उस समय मुझे जिंदगी को लेकर उतनी समझ होती, जितनी आज है, तो चीजें बिगड़ी नहीं होतीं. इसे स्वीकार करना काफी मुश्किल है, लेकिन जिंदगी इसे ही कहते हैं.
जावेद अख्तर के बेटे फरहान ने खुलासा किया कि उस समय वो अपने पिता से काफी नाराज हुए थे. फरहान बोले- एक टाइम पर मैं उनसे काफी गुस्सा था. मुझे लगता था कि उन्होंने धोखा दिया है. जब मैं बढ़ा हो रहा था तब मेरे अंदर कई सारे इमोशन्स थे.
वहीं, जावेद अख्तर की बेटी जोया बोलीं- जब दोनों अलग हुए तो हमने अपनी मां के साथ रहना बंद कर दिया था. हम उनके साथ टाइम स्पेंड नहीं करते थे.
हालांकि, पापा के साथ भी चीजें नॉर्मल करने में हमें वक्त लगा. मुझे लगता है कि पिता के साथ हमारे रिश्ते ठीक करने में शबाना जी का बड़ा रोल है.
शबाना आजमी ने भी जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी बनने पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- जब किसी रिश्ते में तीन लोग जुड़े होते हैं तो ये काफी दर्दभरा होता है. खासकर जब बच्चे भी इसमें शामिल हों.
दर्द तब ज्यादा बढ़ जाता है जब लोग जज करते हैं और कहते हैं- ये घर तोड़ने वाली है या इसने घर बर्बाद कर दिया.
शबाना ने कहा कि वो लोगों को अपनी साइड की स्टोरी बताना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्होंने खुद को रोक लिया, क्योंकि ऐसा करने से कई और दिल टूट जाते. इसलिए चुप रहकर लोगों के ताने सुनना ही ठीक समझा.
शबाना ने जावेद अख्तर की एक्स वाइफ की तारीफ करते हुए कहा- मैं इसका क्रेडिट हनी को देना चाहूंगी, क्योंकि अगर वो चाहती तो बच्चों के मन में निगेटिविटी भर सकती थीं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
उन्होंने बच्चों को समझाया कि वो मुझे खतरनाक सौतेली मां ना समझें. हम दोनों का रिश्ता काफी अच्छा है.
बता दें कि जावेद अख्तर ने 1972 में हनी ईरानी से पहली शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए थे.
पहली शादी टूटने के बाद जावेद अख्तर ने 1984 में शबाना आजमी संग दूसरी शादी की थी.