26 Aug 2024
Credit: Instagram
बीती रात जावेद अख्तर की एक्स वाइफ हनी ईरानी के बर्थडे की ग्रैंड पार्टी हुई. इस सेलिब्रेशन में फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए.
जावेद अख्तर भी पत्नी शबाना आजमी संग पार्टी में पहुंचे. फरहान, जोया अख्तर और शिबानी दांडेकर भी बर्थडे बैश का हिस्सा थे.
शबाना ने इंस्टा पर पार्टी की शानदार फोटो शेयर की है. इसमें सभी परिवारवाले हैप्पी पोज देते हुए नजर आते हैं.
हनी ईरानी, जावेद अख्तर, शबाना आजमी सब साथ में खुश नजर आ रहे हैं. मालूम पड़ता है तीनों के बीच फ्रेंडली रिलेशन हैं.
लेकिन शबाना के कैप्शन ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. उन्होंने लिखा है- हनी के आखिरी जन्मदिन पर हैप्पी फैमिली.
लोगों ने शबाना को ट्रोल करना शुरू किया. किसी ने कहा- आपको लास्ट ईयर बर्थडे लिखना था, किसी ने लाफिंग इमोजी बनाया.
'आखिरी' शब्द शबाना ने क्यों लिखा, इस पर लोग डिबेट कर रहे थे कि एक्ट्रेस का माफीनामा भी आ गया.
शबाना ने कमेंट कर गलती मानी और लिखा- सॉरी, सॉरी, सॉरी, पिछले बर्थडे से मेरा मतलब था.
मालूम हो, शादी टूटने के बाद भी जावेद और हनी में अच्छे रिश्ते हैं. हनी, शबाना संग भी फ्रेंडली बॉन्ड शेयर करती हैं.